Bihar Local News Provider

मांझा/ छात्राओं से कराई अंचल कार्यालय की सफाई, जांच का आदेश

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुरू स्वीप कार्यक्रम में छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता के नाम पर मांझा अंचल कार्यालय में बुलाकर उनसे कार्यालय परिसर की सफाई कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
[the_ad id=”13129″]
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मांझागढ़ अंचल कार्यालय परिसर में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के नाम पर कोविड काल में कक्षा सात व आठ में पढ़ने वाली स्काउट गाइड की छात्राओं को अंचल कार्यालय, मांझागढ़ में बुलाया गया। कार्यालय पहुंचने के बाद इन छात्राओं को हाथों में झाड़ू व खुरपी थमा दिया गया और छात्राओं से कार्यालय परिसर की सफाई प्रारंभ करा दी गई। हद तो तब हो गई जब इस कार्य में कोविड के मानकों का भी ध्यान नहीं रखा गया।
[the_ad id=”13131″]
मजदूरों के बदले छात्राओं से कार्यालय परिसर की सफाई प्रारंभ होने की जानकारी जिलाधिकारी को होने के बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच कराकर छात्राओं से सफाई का कार्य कराने वाले कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
[the_ad id=”13285″]