Bihar Local News Provider

गोपालगंज में कारबाइन के साथ पांच कुख्यात गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के चौरांव स्थित फ्लाइओवर के पास सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर गांजा की तस्करी करने पहुंचे पांच कुख्यात सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक कारबाइन, एक पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 13 जिदा कारतूस, 21 किलो गांजा, तीन बाइक व छह मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दियारा इलाके में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात मनीष कुशवाहा व उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी बीच एसडीपीओ नरेश पासवान को सूचना मिली कि चौराव गांव के समीप कुछ अपराधी हथियार व गांजा की तस्करी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस सूचना के बाद एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में कटेया थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी कुख्यात छोटे सिंह उर्फ छोटेलाल कुशवाहा, जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी विकास दूबे, कटेया थाना क्षेत्र के नारायणपुर टोला निवासी अमित कुमार साह, फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी दिलीप साह व भोरे थाना क्षेत्र के चौतरवां गांव निवासी हरिशंकर साह शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर दियारा में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर किया गया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी सभी बदमाश दियारा के कुख्यात मनीष कुशवाहा के सहयोगी भी हैं।

https://gopalganj.org/city-news/14026/