मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से फोन पर रंगदारी में सामान मांगने तथा धमकी देने के मामले में दुकानदार के आवेदन पर पुलिस ने कुख्यात विशाल सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। कुख्यात विशाल सिंह अभी जेल में बंद है।
बताया जाता है कि नरइनिया गांव निवासी अमरजीत मिश्रा की नरइनिया स्टेट बैंक के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। सात मार्च को जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह के भाई करण सिंह ने दुकानदार अमरजीत मिश्रा को मोबाइल पर मैसेज भेज कर इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने घर के लिए मांगा। इसके बाद बुधवार की देर शाम फिर कुख्यात विशाल सिंह के नाम पर कुछ युवक अमरजीत मिश्रा की दुकान पर पहुंच गए तथा सामान की लिस्ट थमा दिए। जिस पर दुकानदार ने सामान देने से इंकार कर दिया। सामान देने से इंकार करने पर युवक दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस घटना को लेकर दुकानदार अमरजीत मिश्रा के आवेदन पर कुख्यात विशाल सिंह, उसके भाई करण सिंह, प्रिस कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ मीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दुकान पर पहुंच कर धमकी देने वाले युवकों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
https://gopalganj.org/hathua/14441/
Leave a Reply