भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत के दयालछापर गांव में अपने घर में पंखे का प्लग लगा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट के झटके से युवक अचेत हो गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से स्वजन युवक को रेफरल अस्पताल भोरे ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि दयालछापर गांव निवासी सुदर्शन प्रजापति के पुत्र 35 वर्षीय योगेंद्र प्रजापति सोमवार की रात अपने घर में पंखा का प्लग लगा रहे थे। इस दौरान बिजली के बोर्ड में करंट दौड़ रहा था। जिससे युवक करंट का झटका लगने से अचेत होकर गिर पड़ा। इस घटना के बाद स्वजन आसपास के लोगों के सहयोग से आनन फानन में युवक को रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने योगेंद्र प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इसके दो बच्चे 11 वर्षीय कल्लू तथा सात वर्षीय निभा कुमारी है। युवक की मौत से इस परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है। उन्हें चिंता है कि बच्चों की परवरिश कैसे होगी। घर के खर्चे कैसे चलेंगे। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांधने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
– भोरे के दयालछापर गांव में हुई घटना, युवक की मौत से गांव का महौल गमगीन, घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था योगेंद्र प्रजापति
https://gopalganj.org/bhorey/88/
Leave a Reply