Bihar Local News Provider

गोपालगंज के बैकुंठपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार की सेंध, वार्ड सदस्य का वीडियो वायरल

बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर पंचायत में नल जल योजना में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है। इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज से हुआ है, जिसमें एक महिला वार्ड सदस्य गुहार लगा रही है और हाथ जोड़कर मुखिया के ऊपर बैंक से पैसों की अवैध निकासी का आरोप लगा रही है।

कौन है वीडियो में दिख रही महिला
पीड़ित बुजुर्ग महिला हमीदपुर पंचायत की वार्ड सदस्य है और उसका आरोप है की नल जल योजना में उसने पैसे के भुगतान के लिए 60 हजार रूपये का चेक काटा था। लेकिन दबंग मुखिया ने चेक पर हेरफेर कर 6 लाख 60 हजार रूपये की निकासी कर ली। इस मामले में ग्रामीणों ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग भी की थी। हालांकि हमीदपुर पंचायत के मुखिया ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 05 जनवरी को पत्र लिखकर बैकुंठपुर बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए खत लिखा है। बीडीओ अरबिंद कुमार गुप्ता के मुताबिक इसकी जांच डीपीआरओ करेंगे।

phulwariya


Comments

One response to “गोपालगंज के बैकुंठपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार की सेंध, वार्ड सदस्य का वीडियो वायरल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *