Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में धोखाधड़ी के आरोपित के घर यूपी पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

धोखाधड़ी करने के मामले में उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव पहुंची उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने स्थानीय एक युवक के घर पर नोटिस चस्पा किया। आरोपित के खिलाफ न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। बताया जाता है कि तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा गांव निवासी रोजाद्दीन से विदेश भेजने के नाम पर लुहसी गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र सुजीत कुमार सिंह ने पासपोर्ट तथा एक लाख 40 हजार रुपये लिए थे। लेकिन, रोजाद्दीन को विदेश नहीं भेजा गया।

इस मामले में युवक ने सुजीत कुमार सिंह के खिलाफ साल 2019 में घुघली थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यूपी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कई बार लुहसी गांव में छापेमारी की। लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो सका। इसी बीच न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। वारंटी जारी होने के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की घुघली थाना के एसआइ इंद्रभूषण कुमार दल बल के साथ लहुसी गांव पहुंच कर धोखाधड़ी मामले के आरोपित सुजीत कुमार सिंह के घर पर नोटिस चिपकाया। एसआइ ने बताया कि यदि नोटिस चिपकाने के बाद आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

https://gopalganj.org/barauli/13675/