Bihar Local News Provider

कुचायकोट के पोखरभिंडा में अधिवक्ता हत्याकांड में फरार शार्प शूटर गिरफ्तार

कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोखारभिडा गांव के समीप एनएच-27 पर बीते सात दिसंबर को हुई अधिवक्ता राजेश पाण्डेय की हत्या मामले में शामिल फरार एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को हुई गिरफ्तारी को मिलाकर कुल पांच आरोपित को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भरमन टोला गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई। गिरफ्तार शूटर ने अधिवक्ता हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पांडे की तीन दिसंबर को कोर्ट जाते समय एनएच-27 पर पोखर भिडा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड कुचायकोट निवासी राघव वैद्य के अलावा कुचायकोट के ही रितेश कुमार सोनी व सुजीत कुमार के अलावा घटना को अंजाम देने वाले शूटर उचकागांव निवासी अक्षय लाल यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक व एक पिस्टल भी बरामद किया था। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों की पुलिस ने पहचान कर ली थी। इनमें से दो शूटर फरार चल रहे थे। कुचायकोट पुलिस ने उचकागांव पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर उचकागांव थाना क्षेत्र के भरमन टोला गांव में छापेमारी कर इस घटना के आरोपित मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड का पुलिस द्वारा पूर्व में ही राजफाश कर लिया गया है। इस मामले चार आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में ही की जा चुकी है। एक अन्य शूटर मनीष कुमार को भी पुलिस ने उचकागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

https://gopalganj.org/city-news/16119/