गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतही बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से बनाए जा रहे भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। हालांकि कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि गोपालपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार को सूचना मिली कि करवतही बाजार स्थित एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ करवतही बाजार स्थित सतार मियां के घर पर छापेमारी कर तीन हजार पांच सौ पीस तेज आवाज करने वाला सुतली बम पटाखा बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सतार मियां मौके से फरार हो गया था। दीपावली को देखते हुए यहां अवैध रूप से पटाखा तैयार किया जा रहा था । पटाखा को विभिन्न बाजारों में बेचा जाना था। इस मामले में सतार मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कुचायकोट: करवतही बाजार में छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखा बरामद
Comments
One response to “कुचायकोट: करवतही बाजार में छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखा बरामद”
-
[…] कुचायकोट: करवतही बाजार में छापेमारी, भ… […]
Leave a Reply