थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव से अपने भाई के साथ खरीदारी करने शहर आईं तीन बहनों के अगवा करने का मामला गहराता जा रहा है। 24 घंटे बाद भी अगवा की गई इन तीन बहनों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस अगवा की गई तीनों बहनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव निवासी तीन बहने अपने भाई के साथ स्कार्पियो से मंगलवार को खरीदारी करने मंगलवार को जिला मुख्यालय आई थीं। शहर में जाम लगने को देखते हुए इन्होंने अपनी स्कार्पियो अंबेडकर चौक के पास खड़ी कर दी तथा तीनों बहनें पैदल खरीदारी करने बाजार की तरफ चली गईं। इसी बीच तीनों बहनों का अपहरण कर लिया गया। करीब दो घंटे बाद अपनी बहनों को वापस स्कार्पियो के पास नहीं लौटने पर भाई ने उनकी काफी तलाश की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। जिस पर इसकी सूचना उसने घर वालों को दी। सूचना मिलने पर शहर आए परिजन तथा सगे संबंधियों ने भी तीनों बहनों की काफी देर तक खोजबीन की। इसके बाद भी उनका पता नहीं चलने पर भाई ने नगर थाना में अपनी तीन बहनों का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शहर से एक साथ तीन बहनों का अपहरण कर लेने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने अगवा तीनों बहनों की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। लेकिन 24 घंटे बाद भी तीनों बहनों का पुलिस का सुराग नहीं मिल सका है।
शहर में लगाए गए सीसी कैमरे के फुटेज का खंगाल रही पुलिस
एक साथ तीन बहनों का अपहरण करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अगवा तीनों बहनों की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इसके साथ ही शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए सीसी कैमरे का फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को अगवा बहनों के अपहरण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। हालांकि पुलिस अगवा तीनों बहनों की सुरक्षा का हवाला देकर इस संबंध में कुछ बताने से इन्कार कर रही है।
Comments
One response to “थावे: अगवा की गईं मीरअलीपुर की तीन बहनों का नहीं मिला सुराग”
[…] ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को अहम सुराग ह… युवतियों के अगवा होने के बाद बंगाल […]