Bihar Local News Provider

मांझा: उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिग मामले में सात पर प्राथमिकी

मांझा थाना क्षेत्र के मुधसरेया गांव में बुधवार की रात छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिग करने के मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले की एएसपी विनय तिवारी जांच कर रहे हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक राशीद जहां ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
बुधवार की रात को उत्पाद इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम सरेया गांव में छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान अचानक शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिग कर दिया। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। अचानक हुई फायरिग के बाद उत्पाद विभाग की टीम जब तक संभल पाती तब तक धंधेबाज शराब तथा वाहन छोड़कर फरार हो गए। धंधेबाजों के फरार होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से पांच सौ कार्टन शराब, एक ट्रक, एक स्कार्पियो, एक कार, एक ऑटो तथा फरार धंधेबाजों के गिरे दो मोबाइल फोन को बरामद किया था। इस मामल में उत्पाद इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद ने मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव निवासी सुभाष यादव, राजेश यादव, विनोद तिवारी, जयप्रकाश यादव सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना को लेकर शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राशीद जमां ने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम पर हुई फायरिग मामले की जांच एएसपी विनय तिवारी कर रहे हैं। जल्द की सभी आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।