Bihar Local News Provider

कटेया: कटेया रेफरल अस्पताल में जमीन पर तड़पता रहा युवक

कटेया थाना क्षेत्र के दर्जी पट्टी गांव में पारिवारिक कलश से तंग आकर एक युवक ने जहर खा लिया। युवक को उसकी मां इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले आई। लेकिन युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल रेफर करने के बाद युवक को अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराई।
युवक चार घंटे तक जमीन पर तड़पता रहा। इस दौरान उसकी मांग रोती रही। युवक तो तड़पता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिस पर थानाध्यक्ष ने वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक अस्पताल में जमीन पर तड़प रहा था। बताया जाता है कि दर्जी पट्टी निवासी स्वर्गीय नगीना शर्मा का पुत्र हंसराज शर्मा अपनी पत्नी के व्यवहार से क्षुब्ध होकर शनिवार की सुबह जहर पी लिया। गंभीर स्थिति में आसपास के युवक तथा उसकी मां उसे लेकर कटेया रेफरल अस्पताल पहुंची।
प्राथमिक उपचार करने के बाद दिन के 11 बजे चिकित्सक ने युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद युवक की मां धनराजी देवी अपने पुत्र को अस्पताल परिसर के बाहर जमीन पर लेटा कर एंबुलेंस या कोई सवारी की तलाश पूरे दिन करती रहीं। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने यह कह कर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया कि वह महीनों से खराब पड़ी है। युवक जमीन पर तड़पता रहा। कोई वाहन नहीं मिलने से उसकी मां रोती रही। बाद में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीपू शुक्ल की नजर इस युवक पर पड़ी। इन्होंने इसकी जानकारी कटेया थाना को दिया। अवर निरीक्षक राजीव कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा युवक को सदर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वाहन का बंदोबस्त करने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक जमीन पर पड़ तड़प रहा था।