Bihar Local News Provider

कटेया में चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा इंदल मोड़ के समीप पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि कटेया थाना पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के डिबनी बाजार की तरफ से चोरी की बाइक लेकर कुछ युवक पंचदेवरी के तरफ आ रहे हैं । सूचना मिलते ही गुरुवार की देर शाम कटेया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव व सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार के साथ कोईसा इंदल मोड़ के पास पहुंच गए तथा सड़क से आने जाने वाले बाइक सवारों पर नजर रखने लगे।
[the_ad id=”11213″]
इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को रोक कर पुलिस ने बाइक का कागजात मांगा तो वे टालमटोल करने लगे। कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकारी। जिस पर पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित कोईसा खुर्द निवासी मनीष कुमार बैठा, अमरेश गिरी तथा रंगीला साह बताए जाते हैं। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सात दिसंबर को थाना क्षेत्र के गौरा गांव से एक ही रात में रियासत खान तथा मनीष कुमार की बाइक को गिरफ्तार कए गए युवकों ने ही चुराई थी। जिसमें से एक बाइक को इन्होंने बेच दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपित चोरी की बाइक से शराब की तस्करी करने में भी संलिप्त थे।