Bihar Local News Provider

कटेया: युवक को पीटने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला

कटेया थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में बुधवार की रात पुलिस ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस बीच ग्रामीण के उग्र तेवर को देखकर पुलिस कर्मी वाहन छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इन्कार किया है।
बताया जाता हैं कि सैदपुरा गांव में बुधवार की रात कटेया पुलिस गश्ती करने पहुंची थी। इस दौरान घर के बाहर देख कर पुलिस कर्मियों ने एक युवक को पीट दिया। पुलिस की पिटाई में घायल युवक सैदपुरा निवासी शफी आलम ने आरोप लगाया की बुधवार की देर रात्रि वह अपने घर से बाहर निकला तो उसी समय कटेया थानाध्यक्ष सहित लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने मुङो पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर घर से निकल कर ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीण युवक को पीटने का कारण पूछने लगे। लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया । इस बीच ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखकर पुलिस कर्मी वाहन छोड़ कर वहां से भाग गए। ग्रामीण मैनुदिन मियां, कमरूल्लाह , इसराफिल आदि ने इस घटना की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दूरभाष पर दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव पहुंचे कुछ पुलिस कर्मी वाहन लेकर चले गए। हालांकि थानाध्यक्ष ने पुलिस पर हमला किए जाने से इन्कार किया है। कटेया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जनता बाजार पुलिस पिकेट की गश्ती पार्टी छापेमारी करने के लिये सैदपुरा गांव गई थी। जहां नशे में घूम रहे एक युवक पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया गया।