Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: कुख्यात ज्ञानदेव पुरी को अपराधियों ने गोलियों से भुना, मौत!

कुख्यात अपराधी ज्ञानदेव पूरी को अपराधियों ने गोलियों से भुना मौके पर हुई मौत। अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम। गाड़ी पर अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, हथुआ थाना के सोहागपुर पंडितपुरा गांव की घटना। ब्रेजा कार पर सवार होकर ज्ञानदेव पुरी सोहागपुर पंडितपुरा गांव में अनिल तिवारी के श्राद्धकर्म में भाग लेने जा रहे थे।
हथुआ-सोहागपुर मुख्य मार्ग पर सोहागपुर दलित बस्ती के समीप दुर्गा मंदिर से 100 गज आगे हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।
एक अपाची और एक पल्सर पर 6 की संख्या में सवार हमलावरों ने ब्रेजा कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।
कुख्यात बीते तीन दशक से अपराध की दुनिया मे सक्रिय था। उसपर गोपालगंज और सिवान के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज थे।