स्थानीय थाने के मीरअलीपुर गांव में बुधवार की शाम ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को जला दिया। अवैध संबंध का विरोध व दहेज में दो लाख रुपए नहीं देने पर ससुरालवालों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतका हथुआ थाने के भोजू खां के टोला गांव के मो. बसर की पुत्री जूही परवीन थी। घटना की सूचना मिलने पर थावे थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बताया गया है कि बुधवार को जूही परवीन का पति जफर अब्बास अपनी साली के फोन कर जूही से झगड़ा व मारपीट होने की जानकारी दी। जूही के पति ने कहा कि वे लोग आकर जूही को समझाएं। मारपीट व झगड़ा की सूचना मिलने पर जूही के चाचा अब्दुल वहाब उसके ससुराल पहुंचे । वहां पहुंचने पर देखा कि उसकी भतीजी को कमरे में जला कर अधजली लाश को पलंग पर रख कर चादर से ढंक दिया गया है। उसके गले पर जख्म के निशान भी थे। इसके बाद उसके चाचा ने घटना की सूचना थावे थाने की पुलिस को दी। गुरुवार को थावे, मांझागढ़, जादोपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। गुरुवार की सुबह शव देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उसके दरवाजे पर उमड़ पड़ी।
कमरे से धुआं निकलते देख पहुंचे क्रिकेट खेल रहे बच्चे: जूही के घर के बगल में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा कि जूही के कमरे से धुआं निकल रहा है। धुआं निकलते देखे बच्चे दौड़ कर कमरे की ओर भागे तो देखा कि जूही की ननद गुड़िया वहां से भाग रही है।
घटना के बाद से फरार है जूही के ससुरालवाले: जूही की हत्या कर उसके शव को जलाने के बाद ससुरालवाले फरार हो गए हैं। जूही की हत्या की सूचना मिलने पर उसके चाचा अब्दुल वहाब जब उसके घर पहुंचे तो देखा कि उसके घर का सभी दरवाजा खुला हुआ है और घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है।
शादी के बाद कभी ससुराल में नहीं किया था फोन: जूही का पति व थावे थाने के मीरअलीपुर गांव के निवासी तारा हुसैन का बेटा जफर अब्बास शादी के बाद से एक भी बार अपने ससुराल फोन नहीं किया था। लेकिन बुधवार को उसने जब जूही की बहन अफसाना के पास फोन किया तो सभी को आश्चर्य हुआ।
10 अक्टूबर 2017 को हुई थी जूही की शादी: हथुआ थाने के भोजू खां के टोला गांव के मो. बसर की पुत्री जूही परवीन की शादी 10 अक्टूबर 2017 को थावे थाने के मीरअलीपुर गांव के तारा हुसैन के दूसरे पुत्र जफर अब्बास के साथ हुई थी।
चार माह की गर्भवती थी मृतका जूही परवीन: जूही परवीन के चाचा ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी चार माह की गर्भवती थी। गर्भवती होने की जानकारी जूही ने ही अपने मायके वालों को दी थी। जूही के गर्भवती होने की सूचना मिलने पर उसके मायके वाले काफी खुश थे।
सेंट्रिंग का काम करता था जूही का पति जफर: जूही परवीन का पति घर का खर्च चलाने के लिए सेंट्रिंग का काम करता है। वह सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जगहों पर जाकर काम करता है। उसकी कमाई से घर का खर्च चलता है।
बराबर अवैध संबंध का करती थी जूही विरोध: शादी के बाद जूही जब अपने ससुराल पहुंची तो धीरे-धीरे उसे पता चला कि उसके पति का अवैध संबंध उसकी भाभी से है। भाभी से अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर जूही पति से नाराज चल रही थी। वह अवैध संबंध का बराबर विरोध करती थी। इसकी जानकारी उसने अपने मायके वालों को भी दी थी।
जूही के चाचा के बयान पर पांच लोगों पर प्राथमिकी: जूही परवीन के चाचा व हथुआ थाने के भोजू खां के टोला गांव निवासी अब्दुल वहाब के बयान पर उसके ससुराल के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें जूही का ससुर तारा हुसैन, सास नूर जन्नत, पति जफर अब्बास, नूर सबीना व ननद गुड़िया को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में घर बनाने के लिए दो लाख रुपए नहीं देने व अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है।
थानाध्यक्ष का कहना है: अवैध संबंध का विरोध करने पर जूही की हत्या कर देने की बात उसके मायके वाले बता रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया। मामले की जांच में हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा। गौतम कुमार, थानाध्यक्ष, थावे
Comments
4 responses to “गोपालगंज: अवैध संबंध का विरोध करने पर बहू की हत्या कर शव को जलाया”
-
Addme
-
[…] […]
-
[…] थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में नवविवाहिता जूही हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थावे […]
-
[…] तो सुनवाई शुरू हो चुकी है. दूसरा मामला जुही दहेज़हत्या का है. दोनों ही पूरे सिस्टम की पोल […]
Leave a Reply