Bihar Local News Provider

भोरे: पति ने चारपाई के पाया से पीटकर पत्नी को मार डाला

भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में गुरुवार की रात आपसी विवाद से आक्रोशित एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को चारपाई के पाया से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पति ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के पकहां गांव निवासी व्यास पटेल की पुत्री शिल्पी की शादी छह साल पूर्व भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी राजेंद्र पटेल के पुत्र सुरेंद्र पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद इनका एक पुत्र हुआ। पुत्र अंकुर अब तीन साल का है। बताया जाता है कि पुत्र के जन्म के बाद पति पत्नी में आपसी विवाद शुरू हो गया। आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम भी सुरेद्र पटेल तथा उनकी पत्नी शिल्पी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े से आक्रोशित सुरेंद्र पटेल ने रात में अपनी पत्नी शिल्पी देवी को चारपाई के पाया से पीट-पीटकर मार डाला। पत्नी की हत्या करने के बाद सुरेंद्र पटेल ने किसी चीज से लड़ाकर अपना सिर भी फोड़ लिया और घर में ही पड़ा रहा। आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होने के कारण परिवार के सदस्यों ने इस घटना की तरफ ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार की सुबह शिल्पी देवी की हत्या कर देने की जानकारी परिवार के सदस्यों तथा ग्रामीणों को हुई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति सुरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार किया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हत्या से पहले शिल्पी ने अपने भाई व भाभी से की थी बात:
आए दिन अपने पति के साथ हो रहे झगड़ा तथा मारपीट से शिल्पी देवी काफी परेशानी थीं। गुरुवार की रात अपनी हत्या से पहले शिल्पी देवी ने अपने भाई तथा भाभी से मोबाइल पर फोन कर उनसे बातचीत किया था। शिल्पी देवी की हत्या कर देने की जानकारी होने पर भोरे थाना पहुंची उसकी भाभी ने बताया कि गुरुवार को शिल्पी देवी ने उनसे तथा अपने भाई को मोबाइल पर फोन कर बातचीत किया था। उस दौरान शिल्पी ने अपने पति के साथ हमेशा हो रहे झगड़े की बात बताते हुए मायके बुलाने की बात की थी। शिल्पी देवी ने बातचीत के दौरान अपनी हत्या कर देने की भी आशंका जताई थी। शिल्पी से बातचीत होने के बाद उनके भाई तथा भाभी काफी चिंतित हो गई थीं। वे शिल्पी को मायके बुलाने की तैयारी करने लगी थी। इस बीच शुक्रवार की सुबह उन्हें शिल्पी को उसके पति द्वारा पीट पीटकर मार देने की जानकारी मिली। मृतका के भाई तथा भाभी का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।