Bihar Local News Provider

गोपालगंज : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला अभियान

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानें सजाने तथा वाहन खड़ी करने से आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए अब प्रशासन ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला। एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर शहर की मुख्य सडकों को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इस दौरान जेसीबी की मदद से सड़कों पर सजाई गई दुकानें तथा सड़क पर खड़ी की गईं दो दर्जन से अधिक बाइक को ट्रैक्टर पर लदवा कर जब्त कर लिया गया।
[the_ad id=”11213″]
शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने से प्रतिदिन लोगों को जाम से जुझना पड़ता है। सड़क किनारे दुकानें सजाने के साथ ही सड़क पर ही वाहन खड़ी कर देने से मुख्य पथों पर पैदल चलना भी मुश्किल जा जाता है। इस बीच प्रशासन ने सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटा लेने के लिए कई बार चेतावनी दिया। लेकिन इसके बाद सड़कों पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसे देखते हुए शुक्रवार को प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान मौनिया चौक से पोस्ट ऑफिस चौक, मौनिया चौक से थाना चौक तथा मौनिया चौक से जादोपुर पथ को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। इस दौरान जेसीबी की मदद से दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को तोड़ दिया गया तथा सड़क पर खड़ी की गईं दो दर्जन से अधिक वाहनों को ट्रैक्टर पर लाद कर उसे जब्त कर लिया गया। इस संबंध में सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने के बाद फिर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।