Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज : देवापुर में नौवीं की छात्रा की हत्या के बाद मची सनसनी

स्थानीय थाने के देवापुर गांव की एक स्कूली छात्रा की हत्या कर उसके मुंह हाथ व पैर बांध कर शव को गांव के प्लस टू स्कूल के कमरे में रख दिया गया। इससे गोपालगंज में सनसनी मच गई। छात्रा की हत्या कर उसके मुंह व हाथ-पैर बांध स्कूल के कमरे में शव को रखने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।
 
रात के अंधेरे में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों में गम व गुस्सा दिख रहा था। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई थी। स्कूल में आस-पास के ग्रामीणों का भी तांता लग गया।
परिजनों में मचा कोहराम:
छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर स्कूल के कमरे में शव को बंद किए जाने का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके पिता रोने-बिलखने लगे। घर की महिलाएं भी चीत्कार कर रही थी।
[the_ad id=”10743″]
इससे पहले एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया था कि देवापुर हाईस्कूल में एक छात्रा की हत्या कर शव को कमरे में बंद किए जाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची । स्कूल के आदेशपाल को चाबी के साथ बुलाया गया था। ताला खोलने के बाद ही असलियत का पता चला।