Bihar Local News Provider

गोपालगंज : शहर के मिंज स्टेडियम का जीर्णोंद्धार कार्य हुआ शुरू

जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम के ग्राउंड का जीर्णोंद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है। स्टेडियम के पूरे मैदान को अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से समतल किया जा रहा है। लेवलर ,जेसीबी व रोलर आदि मशीनों को जीर्णोंद्धार कार्य में लगाया गया है।
 
मैदान के समतल हो जाने के बाद में इसमें काफी मात्रा में पानी डाला जाएगा। जिससे कि मैदान में हरी घास उग सके। मैदान में हरी घास उगने के बाद इंटर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को चैंपियनशिप आयोजित समिति की बैठक भी हुई। जिसमें एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में स्टेडियम फील्ड के जीर्णोंद्धार सहित चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा की गयी। एसडीओ ने बताया कि मैदान को समतल कराया जा रहा है। हरी घास उगने के बाद फरवरी माह के अंतिम या मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में यहां फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान ,नगर परिषद के चेयरमैन हरेन्द्र कुमार चौधरी, आयोजन समिति के पदाधिकारी मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, कुमार वंश गिरि, मनीष किशोर नारायण, अब्दुस सलाम, निपू सिन्हा,लायक हुसैन, अरशद अली, अख्तर अली, सन्नी सिंह, नीरज द्विवेदी व अजय कुंवर आदि मौजूद थे।