अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार कर हत्या करने के बाद शव को खुरहुरिया-जयसौली पथ पर खुरहुरिया बगीचे के पास शव को फेंक दिया। गुरुवार की सुबह बगीचे के पास युवक का शव पड़ा देखकर आसपास में इलाकों में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने अपराधियों के शिकार बने युवक के पॉकेट की तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। तलाशी के दौरान पैंट खोल कर पुलिस ने अंडरवीयर देखा तो उसके अंदर पांच सौ के 146 नोट कुल 73 हजार रुपये मिले। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि खुरहुरीया गांव के कुछ ग्रामीण गुरुवार की सुबह सड़क पर टहल रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क के किनारे बगीचा के पास पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच जानकारी मिलते ही पडरिया पंचायत के मुखिया गौरीशंकर चौबे भी मौके पर पहुंच गए। मुखिया से युवक के शव पड़े जाने की सूचना मिलते ही कटेया थाना अध्यक्ष अरुण कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक के जेब की तलाशी ली गई तो जेब से कुछ नहीं मिला। लेकिन जब पुलिस ने युवक का पैंट खोला तो अंडरवीयर के अंदर एक ही गड्डी में 500 के 146 नोट कुल 73 हजार रुपया पाया गया। मौके पर काफी खून गिरा हुआ था। इस युवक के सिर में गोली मारी गई थी। युवक की टोपी सड़क पर पड़ी थी। गोली लगने के कारण टोपी में भी छेद था। हत्यारे के शिकार बने इस युवक के पैर में चप्पल या जूता नहीं था। हालांकि दोनों पैर में मोजा पहनने के निशान थे। सड़क पर जहां शव पड़ा हुआ था वहां तक निशान पड़ा था। जिससे पुलिस का यह अनुमान है कि किसी दूसरी जगह इस युवक की गोली मार कर हत्या करने के बाद किसी वाहन से शव यहां लाकर फेंका गया है। घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।