थावे थाने के कबिलासपुर नहर में नहाने के दौरान मंगलवार को डूबे युवक का दूसरे दिन 33 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। एनडीआरएफ की टीम युवक को बरामद करने के लिए पिछले 33 घंटों से लगातार नहर में खोजबीन कर रही थी। बुधवार की शाम जब युवक का शव बरामद हुआ तो परिजन बेहाल हो गए। सभी नहर के किनारे ही बैठ कर पथराए आंखों से युवक का इंतजार कर रहे रहे थे। बुधवार की सुबह सात बजे से ही एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर नहर में युवक को तलाशने में जुट गए थे। शाम में जैसे ही युवक का शव बरामद हुआ कि परिजन दहाड़ मार कर नहर के समीप ही रोने लगे। परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहां मौजूद लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए थे। वहीं थावे थाने के एएसआई मंगल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे। शव मिलने के बाद थावे थाने की पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।