मांझा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर झगड़ा होने से नाराज एक युवक ने खेत में जाकर जहर खा लिया। जिससे यह युवक खेत में अचेत हो गया। खेत में अचेत पड़े युवक को देखकर कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया। जानकारी मिलने पर खेत में पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पिपरा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार को किसी बात को लेकर अपने घर के सदस्यों से झगड़ा हो गया। इस झगड़े से आक्रोशित युवक घर के पीछे खेत में चला गया तथा वहीं पर जहर खा लिया। जहर खाने के कुछ देर बार युवक अचेत होकर खेत में गिर पड़ा। बताया जाता है कि कुछ देर बाद खेत की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने युवक को अचेत पड़े देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दिया। जानकारी मिलने पर खेत से उठाकर परिजन युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।