मांझा थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव में सूअर चराने गया एक युवक खेत में लटक रहे हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे करंट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लटक रहे तार के संपर्क में आने से युवक की मौत होने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि विशंभरापुर गांव निवासी 24 वर्षीय संजय बासफोर सोमवार को गांव के बाहर खेत में सूअर चराने गया था। इस दौरान खेत में लटक रहे हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना था कि खेत में काफी नीचे लटक रहे तार के संपर्क में आने से पूर्व में रिकू देवी तथा एक चार साल के बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी खेत में काफी नीचे लटक रहे तार को विद्युत विभाग ठीक नहीं कर रहा है। युवक की करंट लगने से मौत होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील कुमार बारी ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।