अपने घर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए निकला एक युवक हादसे का शिकार हो गया। कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी यह युवक मंगलवार की रात लखनऊ जाने के लिए सिपाया स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया तथा ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया। जिससे कटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट के नया टोला गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ दुबे का पुत्र 24 वर्षीय विनय कुमार दुबे हैदराबाद में एक बैचिंग प्लांट में काम करता था। इसी बीच उसका तबादला जम्मू कर दिया गया। बताया जाता है कि तबादला होने के बाद विनय कुमार अवकाश लेकर कुछ दिन पूर्व अपने घर आ गया। मंगलवार की रात वह अपने घर से लखनऊ जाने के लिए निकला। घर से सिपाया रेलवे स्टेशन आने के बाद वह कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेन से थावे जंक्शन जाने के बाद वहां से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने वाला था। लेकिन सिपाया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ही उसका पैर फिसल गया तथा युवक ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया। जिससे ट्रेन से कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बना युवक दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह लखनऊ अपनी आंख का इलाज कराने जा रहा था। युवक की मौत से नया टोला गांव में माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों का बयान दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply