बिजली विभाग की लापरवाही से न जाने कितनी जाने जाएंगी। बुधवार को छपरा में स्कूली बस में करंट दौड़ने से दो बच्चों की मौत को अभी 24 घंटे भी न बीते थे कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपुरा गांव में गुरुवार की सुबह खेत में काम करने गया एक युवक अर्थिंग के तार के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने से युवक की मौत की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मीरगंज-सबेया पथ पर रख कर बवाल काटना शुरू कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। पांच घंटे तक सड़क जाम करने के कारण दोनों तरफ वहां की कतारें लग गईं। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा दिलाने तथा पोल और तार बदलने का आश्वासन भी दिया गया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि बरवा कपरपुरा गांव निवासी हीरालाल भगत का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार गुरुवार की सुबह अपने खेत में काम करने गया था। खेत में विद्युत पोल लगा है तथा पोल से अर्थिंग का तार जमीन में लगाया गया है। जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। बताया जाता है कि काम करने के दौरान ही विक्की कुमार अर्थिंग के तार से सट गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण विद्युत विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पांच घंटे तक सड़क जाम करने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। उन्होंने मृतक के परिजन को चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने तथा पोल और जर्जर तार बदलवाने का आश्वासन भी दिया।
करंट लगने से एक लड़की की भी हो चुकी है मौत
बरवा कपरपुरा गांव में जर्जर पोल तथा तार इस गांव के ग्रामीणों के लिए काफी समय से समस्या बने हुए हैं। आए दिन ग्रामीण करंट की चपेट में आते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को करंट लगने से विक्की कुमार की मौत से पहले भी इस गांव में ऐसे हादसे हो चुके हैं। कुछ माह पूर्व करंट लगने से इस गांव की एक लड़की की मौत हो चुकी है। करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों भी मर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगे पोल से अर्थिंग का नंगा तार जमीन में लगाया गया है। अर्थिंग के तार से करंट प्रवाहित होता रहता है।आए दिन करंट की चपेट में लोगों तथा मवेशियों को आने को देखते हुए अब ग्रामीण बिजली का कनेक्शन कटवाने का मन बना चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पोल और तार ठीक नहीं किया गया तो अपने गांव का बिजली कनेक्शन कटवा देंगे।
इसी साल तय थी बहन की शादी
बरवा कपरपुरा गांव निवासी हीरालाल भगत का पुत्र विक्की कुमार तीन भाई तथा दो बहनों में सबसे छोटा था। करंट की चपेट में आने से विक्की की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों की चित्कार से ग्रामीणों की भी आंखों से आंसू निकलते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि करंट की चपेट में आने से मारे एक विक्की कुमार की बहन की शादी इसी साल होना तय था। जिसको लेकर इस घर में तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच करंट लगने से विक्की की मौत से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।