Bihar Local News Provider

गोपालगंज : युवक को पीटकर नहर में फेंकने को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव

नगर थाना के हरखुआ गांव में एक घर में घुसे चनावे गांव के दो युवकों की पिटाई कर नहर में फेंकने को लेकर थावे के चनावे गांव मे माहौल गरमा गया है। सोमवार की सुबह इसी मामले का लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर लाठी डंडा से हमला कर जमकर पथराव किया गया। मारपीट व पथराव में दो पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा कर मामले को शांत करा दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 
बताया जाता है कि शनिवार की रात थावे के चनावे गांव निवासी रवींद्र मांझी का पुत्र करन कुमार तथा इसी गांव का निवासी मेराज मियां नगर थाना के हरखुआ गांव में एक शादी समारोह में गए थे। इसी दौरान दोनों युवक एक घर में घुस गए। घर में घुसे इन दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा इनकी जमकर पिटाई करने के बाद नहर में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों का इलाज कराने के बाद हिरासत में ले लिया। लेकिन कोई आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। बताया जाता है कि इसी घटना को लेकर रविवार को पिटाई में घायल करन कुमार के पिता चनावे निवासी रवीेंद्र मांझी कुछ लोगों के साथ अपने ही गांव के निवासी संजय महतो के घर पहुंच कर अपने पुत्र का अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ उलझ गए।
 
लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को समझा कर झगड़ा शांत करा दिया तथा पंचायती में इस मामले को सुलझाने की बात तय हुई। बताया जाता है कि इसी बीच सोमवार की सुबह रवींद्र मांझी का पुत्र करन कुमार चनावे डीह पर स्थित अपनी पान की दुकान खोलने पहुंचा तो दूसरे पक्ष के संजय महतो ने यह कहते हुए दुकान खोलने से रोक दिया कि पंचायती होने के बाद दुकान खोलना। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर लाठी डंडा से हमला कर जमकर पथराव किया गया। इस पथराव में एक पक्ष के संजय महतो , मनजेश महतो, सिपाही महतो, सविता देवी, फुलेहर देवी, अनिता देवी तथा दूसरे पक्ष के रवींद्र मांझी, करन कुमार सहित 12 लोग घायल हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसआइ शैलेंद्र कुमार पप्पू ने दोनों पक्ष को समझा कर मामले का शांत कराया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि घायलों का फर्द बयान दर्ज मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।