थाना क्षेत्र के भलूही-कटेया मुख्य पथ पर स्थित एक पुराने मकान में गांजा छिपाकर रखे जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान दो किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस बीच पुलिस ने गांजा की तस्करी करने के आरोप में उसी मकान में छिपकर बैठे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक दिव्यांग बताया जाता है।
बताया जाता है कि कटेया थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक बब्बन सिंह क्षेत्र भ्रमण में निकले थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि भलुही से कटेया आने वाली पथ में एक कटरैन नुमा मकान में गांजा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना के बाद उन्होंने घटना की सूचना तत्काल सीओ अफजल हुसैन को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ के साथ पुलिस ने मकान की तलाशी का अभियान प्रारंभ किया। इस बीच छिपाकर रखा गया दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने उसी मकान में छिपकर बैठे एक दिव्यांग को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गय युवक कटेया थाना के दयाराम भलुही गांव का सत्येंद्र गोड़ बताया जाता है। पुलिस ने दावा किया कि पकड़ा गया युवक गांजा की पुड़िया बनाकर उसे सप्लाई करने का कार्य कर रहा था। इस संबंध में थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।