थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या करने के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी पूनम देवी की शादी तीन साल पूर्व थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी बुनिलाल साह के पुत्र पवन साह उर्फ मुकेश साह के साथ हुई थी। इनका एक साल का पुत्र भी है। पूनम देवी का पति पवन साह घर में ही किराना का दुकान चलाता है तथा ससुर बुनिलाल साह जम्मू में सब्जी का कारोबार करते हैं। बताया जाता है कि इधर कुछ समय से पूनम देवी तथा उनके पति पवन साह के बीच विवाद चल रहा था। उनके बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। पति- पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर पंचायती भी हो चुकी थी। कुछ दिन पूर्व पूनम देवी की मां पांच दिन अपनी पुत्री के घर रह कर पति पत्नी को समझाने के बाद अपने घर गई थी। लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच झगड़ा होता रहा। इसी बीच आए दिन हो रहे पारिवारिक कलश से तंग आकर पूनम देवी ने मंगलवार को अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूनम देवी के आत्महत्या कर लेने की जानकारी होने पर परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।