मांझा थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव में मक्का के खेत में शौच के लिए कई एक महिला खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत तार के संपर्क में आ आईं गयीं। जिससे करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष छोटन पासवान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव निवासी बालेश्वर चौधरी की पुत्री 30 वर्षीय रीता देवी की शादी मांझा थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव निवासी धनजी चौधरी के पुत्र विजय यादव से हुई थी। रीता देवी पिछले महीने अपने मायके शेखपरसा गांव आई थीं। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह रीता देवी शौच के लिए गांव से कुछ दूर एक मक्का के खेत में गई थीं। खेत मालिक ने फसल की सुरक्षा के लिए खेत में बिजली का तार लगाया है। तार में करंट प्रवाहित था। खेत में जाते समय रीता देवी विद्युत तार के संपर्क में आ गईं। जिससे करंट लगने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष छोटन पासवान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मायके में महिला की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।