कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैसहीं गांव में विवाहित एक महिला को शादी के तीस साल बाद उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वृद्ध महिला के बयान पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार के चांदतारा खातून की शादी कुचायकोट थाना के रामपुर भैसहीं गांव के मोहम्मद सरफुद्दीन के साथ करीब तीस साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद चांदतारा ने तीन बेटी सहित चार बच्चों को जन्म दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे जब शादी की उम्र के हुए तो उसके पति मोहम्मद सरफुद्दीन ने दूसरी शादी कर लिया तथा उसे घर में मारपीट करने लगा। जब उसके बच्चे इस बात का विरोध करते थे तो उन्हें भी घर से बेदखल करने की धमकी उसके पति ने देना शुरू कर दिया। महिला ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे कई बार जलाकर मारने का प्रयास किया। इस बीच कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी गई तथा चांदतारा खातून को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अपने पति मोहम्मद सरफुद्दीन को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।