Bihar Local News Provider

प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता तब तक अभाविप का संघर्ष जारी रहेगा

सत्ता नहीं, समाज परिवर्तन में विश्वास – श्रीनिवास जी, (राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, अभाविप)
बिहार में छात्रों को प्रतिभा दिखाने का नहीं मिलता है उचित अवसर – श्री गौरव सुंदरम (राष्ट्रीय संयोजक- Think India)
प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता तब तक अभाविप का संघर्ष जारी रहेगा- सुश्री लक्ष्मी कुमारी (प्रदेश मंत्री, अभाविप बिहार)
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर – छात्र नेता रवि पांडेय (विश्वविद्यालय संयोजक, JPU)
[the_ad id=”11915″]
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् द्वारा ऐसे वैश्विक महामारी के समय में भी छात्र हित व समाजहित में तत्पर होकर सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल छात्र नेता सम्मेलन किया गया। छात्र नेता द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रजल्वन कर किया।
सम्मेलन में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के तिनों जिलों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समस्याओं को उठाते हुए समाधान हेतु संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
[the_ad id=”11916″]
कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास जी कहा कि विद्यार्थी परिषद समूचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत रही है। परिषद का यह मानना है कि हमारी नई पीढ़ी को देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। जिससे उनका देश वासियों से अपनेपन का ऐसा नाता बने कि उनके दुःख की अनुभूति से अपनी मजबूत जड़ों पर दुनिया भर का ज्ञान समेटते हुए भारत को एक आधुनिक परंतु अपनी विशिष्ट पहचान को संजोते हुए महान देश बनाने का सपना हमारी नई पीढ़ीयां देखेंगी। शिक्षा जो विद्यार्थियों को केवल केरियर ही नहीं बल्कि सामान्य देशवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प भी देगी, ऐसी शिक्षा की हमारे लिए आवश्यकता है। “शिक्षा जीवन के लिए – जीवन वतन के लिए” यह आम सोच छात्रों की बने यही विश्वविद्यालय छात्र नेता के सम्मेलन के माध्यम से आज कि युवा पीढ़ीयों से हम आव्हान करते हैं।
[the_ad id=”11917″]
वही थिंक इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक गौरव सुंदरम ने कहा कि भूकंप, सुनामी या बाढ़ जैसी नैसर्गिक आपदाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग करना, वृक्षारोपण जैसी पर्यावरण तथा विकास की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना, रक्तदान, पिछड़े क्षेत्रों का सर्वे, श्रमानुभव शिविरों तथा सेवा प्रकल्पो में छात्रों को प्रत्यक्षत: क्रियाशील करने हेतु योजनाएं, सामाजिक भेदभाव को नकारते हुए व्यक्तिगत जीवन में समरसता का संदेश प्रकट कर समभाव का जागरण करते हुए अपने कार्य को सर्वस्पर्शी बनाने का प्रयास विद्यार्थी परिषद सदैव करती रही है, ओर आगे भी संकल्प लेकर भावी पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य लगातार कर रही हैं।
[the_ad id=”11918″]
वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से शैक्षणिक समस्या, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न समस्याओं का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे समय में सरकार के द्वारा सिर्फ कागजी फरमान सुनाकर बचने का प्रयास करते रहे हैं। विद्यार्थी परिषद इन सारी समस्याओं को छात्र हित व समाज हित को ध्यान में रखते हुए अपने आंदोलन के माध्यम से समय-समय पर सरकार के समक्ष मुद्दा उठाता रहा है और साथ ही समाधान का भी सुझाव देता रहा है। वर्तमान समय में भी सारी चुनौतीयों को स्वीकार करते हुए समाज में उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु कार्यकर्ता सभी लगे हुए हैं।
वहीं इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय ने किया। ओर विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक प्रस्ताव भी सभी छात्र नेताओं के समक्ष लाया गया।
यह प्रस्ताव सिवान के जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।
[the_ad id=”11919″]
प्रस्ताव पत्र:
● अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा का यह छात्र नेता सम्मेलन कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किये बिना नागरिकों के जीवन को बचाने में लगे डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारी, सेना व पुलिस सहित सभी को कोटि-कोटि अभिवादन करता है।
● कोरोना से समाज के सभी वर्ग लड़ रहे है, छात्र भी समाज का प्रमुख घटक है, इसलिय वह भी संघर्ष से भाग नही सकता।
● इसलिय यह छात्र नेता सम्मेलन परिषद के इस निर्णय का समर्थन करता है, कि अंतिम वर्ष के छात्रों का मूल्यांकन अवश्य हो।
● हम सामूहिक प्रोन्नति का ठप्पा अपनी डिग्रीयों पर नही लगवाएंगे।
● मूल्यांकन छात्र-शिक्षा व राष्ट्र हित मे है।
● अंतराल व विविध पर्यायो की योजना विश्वविद्यालय को करनी चाहिए।
● छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये शारीरिक दूरी व अन्य सभी आवश्यक उपाय किये जायें।
● विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग की पढ़ाई अभिलंब सुनिश्चित कराई जाए।
● बंद हो चुकी लाॅ की पढ़ाई छात्रहित में पुनः शुरू कराई जाए।
● शिक्षण शुल्क, परिक्षा परिणाम, छात्रावास की समुचित व्यवस्था कराने एवं प्रवासी मजदूरों के समस्याओं को सकारात्मक दृष्टि से विचार करते हुए पहल प्रयास व संघर्ष जारी रखेगी।
● STET समेत ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा में हो रहे अनियमितता, भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी संघर्ष स्थाई समाधान होने तक जारी रहेगा।
● छात्र नेता सम्मेलन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन, राज्य सरकार व केंद्र सरकार को यह आश्वासन देता है कि इस संकट की घड़ी में हम सभी सकारात्मक एवं समाजहित के निर्णय में पूर्णत: सहयोग के लिए कटिबद्ध हैं।
[the_ad id=”12680″]
इस कार्यक्रम को संबोधन करने वाले छात्र नेताओं में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निर्वातमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, विभाग संयोजक सनी सिंह, जिला संयोजक छपरा अंकित सिंह, छात्रा नेत्री नगर सह मंत्री पूजा रावत ने किया। प्रस्ताव पारित राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य प्राध्यापक डॉ पूनम सिंह ने
किया। अतिथि परिचय विभाग प्रमुख मनोज गुप्ता व कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, गोपालगंज नवीन कुमार सिंह ने किया। इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री डॉ
सुग्रीव कुमार, प्रदेश सह संगठन मंत्री श्री अजीत उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य डॉ कुमार मोती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।