कटेया प्रखंड के मैनिडीह-डुमरिया पथ सड़क पर बह रहे सोना नदी के पानी के तेज बहाव में सड़क से होकर जा रहा बाइक सवार एक युवक बाइक सहित नदी की धारा में चला गया। जिससे युवक नदी के पानी में डूबने लगा। इस बीच बाइक सवार के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर भैंस चरा रहे युवक मौके पर पहुंच गए। युवकों ने पानी में डूब रहे बाइक सवार युवक को किसी तरफ पानी से निकाल कर उसकी जान बचाई। बाइक सवार युवक को बाहर निकालने के बाद युवकों ने बाइक को भी किसी तरफ से पानी से बाहर निकाला।
पिछले पांच दिन तक लगातार हुई बारिश के कारण कटेय प्रखंड से होकर गुजर रही सोना नदी में उफान आया हुआ है। नदी का पानी खेत में फैलने से सैकड़ों एकड़ में रोपे गए धान के पौधे पानी में डूबने से गल गए हैं। उफनाई नदी का पानी प्रखंड के मैनिडीह तथा डुमरिया के बीच सड़क पर बह रहा है। सोमवार को भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव निवासी अमित कुमार यादव बाइक से अपनी ससुराल कटेया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर जा रहे थे। ये जयसौली से मैनीडीह होते हुए डुमरिया पथ पर मैनिडीह तथा डुमरिया के बीच सोना नदी पर बने पुल को पार करना चाहते थे। तभी सड़क पर बह रहे नदी के पानी के तेज बहाव के कारण नदी की धारा में बाइक सहित बह गए। जिससे युवक पानी में डूबने लगा। युवक के चिल्लाने पर कुछ दूर भैंस चरा रहे कुछ युवक दौड़ कर मौके पर पहुंचे तथा पानी में डूब रहे अमित कुमार को किसी तरफ से बाहर निकाला। इसी बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। युवकों तथा ग्रामीणों ने नदी की धारा में डूब गई बाइक को भी खोज कर उसे बाहर निकाला। ग्रामीणों बताया कि सोना नदी में आई बाढ़ के कारण जयसौली से मैनीडीह होते हुए डुमरिया जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है। नदी का पानी सड़क पर बहने से इस पथ पर आवागमन बाधित हो गया है। बाइक सवार युवक के सड़क पर बह रहे नदी के पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि समय रहते कुछ दूरी पर भैंस चरा रहे युवकों ने उसे बचा लिया।