पैक्स चुनाव में विरोध करने पर मारपीट करने से आक्रोशित सांखे खास पंचायत के गुरमा टोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को उचकागांव थाना गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण नवनिर्वाचत पैक्स अध्यक्ष तथा उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि मंगलवार की सुबह गुरमा टोला निवासी धनंजय कुमार अपने घर से कहीं जा रहे थे।
इसी दौरान नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव और उनके परिवार के आठ लोगों ने मिलकर धनंजय कुमार को घेर लिया तथा चुनाव में विरोध करने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चाकू, बेल्ट और बंदूक के कूंदे से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीण नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सहित सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु तथा थानाध्यक्ष किरण शंकर ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुमार गुप्ता, बिद विकास समाज संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश प्रसाद, पूर्व सरपंच रामप्रीत चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।