थावे थाना क्षेत्र के फुलगनी पंचायत के लोहर पट्टी गांव में सोमवार की रात महावीर अखाड़ा के लिए चंदा के पैसे की वसूली को लेकर नशे में धुत एक ग्रामीण ने अपने तीन पुत्र के साथ एक घर में घुसकर एक युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान झगड़ा छुड़ाने पहुंचे दो ग्रामीणों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्कसों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इस बीच मंगलवार को हिरासत में लिए गए आरोपितों को पैसा लेकर छोड़ने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। उग्र ग्रामीण दो ट्रक व बाइक पर सवार होकर थावे थाना गेट पर पहुंच कर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने हिरासत में लिए गए किसी भी आरोपित को छोड़ने से इंकार करते हुए ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
बताया जाता है कि सोमवार को फुलगनी पंचायत में महावीरी अखाड़ा मेला लगा था। महावीरी मेला समाप्त होने के बाद रात साढ़े आठ बजे चंदा के पैसे की वसूली के विवाद को लेकर लोहर पट्टी गांव निवासी मनोज कुमार शर्मा शराब के नशे में धुत होकर अपने तीन पुत्र प्रिस कुमार शर्मा, प्रियांशू कुमार शर्मा तथा प्रशांत कुमार शर्मा के साथ इस गांव के निवासी बलिराम शर्मा के घर मे घुस गए तथा बलिराम शर्मा के पुत्र अर्जुन शर्मा को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच झगड़ा छुड़ाने पहुंचे इसी गांव के निवासी बिट्टू कुमार तथा भीम चौधरी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल अर्जुन शर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए आरोपित मनोज कुमार शर्मा, प्रिस कुमार शर्मा, प्रियांशू कुमार शर्मा तथा प्रशांत कुमार शर्मा को हिरासत में ले लिया। इसी बीच मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुलिस ने पैसा लेकर हिरासत में लिए आरोपितों को छोड़ दिया है। आरोपितों को छोड़ने की जानकारी मिलते ही उग्र ग्रामीण मुखिया महम्मद कुरैश तथा वीरेश सिंह के नेतृत्व में दो ट्रक तथा बाइक पर सवार होकर थावे थाना गेट पर पहुंच कर थाना का घेराव करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होती रही। ग्रामीण आरोपितों को जेल भेजने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने किसी आरोपितों को छोड़ने से इंकार करते हुए ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल युवक का फर्द बयान दर्ज करने के लिए पुलिस गोरखपुर रवाना हो गई है। बयान दर्ज होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया जाएगा। थाना का घेराव करने वालों में मोतीलाल पंडित, अमन शर्मा, बिजली चौधरी, शंकर शर्मा, बच्चन शर्मा, रामनारायण साह, भगत चौधरी, शोभा देवी, मालती देवी,पूनम देवी, शांति देवी, देवी सहित काफि संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।