हाईवे पर बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप ट्रैक्टर से बांधकर चालक को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने युवक के शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया। ईस बीच ग्रामीणों ने महम्मदपुर थाना के गोपालपुर गांव के समीप काफी देर तक हाईवे को जाम कर नारेबाजी भी की। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डीएम व एसपी मौके पर नहीं पहुंचेंगे उनका आंदोलन जारी रहेगा। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरवां गांव निवासी मनीष कुमार सिंह को बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप हाईवे पर ट्रैक्टर पर जिंदा जलाने की घटना के बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए। शनिवार की शाम मृतक के शव को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप हाईवे पर रख कर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी प्रारंभ कर दिया। उग्र ग्रामीणों का कहना था कि मामूली हादसे के बाद कार में सवार लोगों ने मनीष कुमार सिंह को ट्रैक्टर में बांध कर उसे जिंदा जला दिया। ग्रामीणों ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। मृतक युवक के भाई राहुल कुमार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बरौली थाने की पुलिस केस को खत्म करने का कार्य कर रही है। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण हाईवे से जाम को खत्म करने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीण मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग को लेकर शाम सात बजे के बाद भी हाईवे पर डटे रहे।