Bihar Local News Provider

कुचायकोट: बलथरी चेकपोस्ट पर दलालों की नहीं गलेगी दाल

कुचायकोट प्रखंड के बलथरी चेकपोस्ट पर अब वाहन इंट्री दलालों की दाल नहीं गलेगी। जिला प्रशासन ने चेकपोस्ट पर सक्रिय दलालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस बीच शनिवार को जिलाधिकारी अमिनेष कुमार पराशर के निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों चेकपोस्ट पर कार्यरत सभी विभागों की जांच किया। पदाधिकारियों की टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, अपर समाहर्ता परमानन्द साह तथा सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास शामिल थे । टीम ने चेकपोस्ट पर लगे सीसी कैमरों का भी अवलोकन किया । निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि चेकपोस्ट पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति अगर दो पहिया वाहन या पैदल चेकपोस्ट के पास पाया गया तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि चेकपोस्ट पर असामाजिक तत्व आए दिन ट्रक चालकों तथा चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों से विवाद करते रहते हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए अब जिला प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।