सिधवलिया थाना क्षेत्र के लड़ौली गांव में स्थित एक कुआं से बुधवार को पुलिस ने नरकंकाल बरामद किया। नरकंकाल कुआं में फेंके गए एक बोरा से बरामद हुआ। इस घटना को ले गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि लड़ौली गांव के कुछ ग्रामीणों ने गांव में स्थित एक कुआं में बोरा पड़ा हुआ देखा। शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुआं से बोरा निकलवा कर देखा तो उसमें नरकंकाल था। नरकंकाल को जब्त कर पुलिस ने उसे डीएनए जांच के लिए भेज दिया।
इस संबंध में सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि लड़ौली गांव में स्थित एक कुआं में बोरा में छिपाकर रखा गया नर कंकाल बरामद किया गया है। बरामद नरकंकाल को डीएनए जांच के लिए भेजा दिया गया है। ताकि यह पता चल सके कि नरकंकाल किसका है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह नरकंकाल लड़ौली गांव की ही एक बहू का हो सकता है। बीते सितंबर माह में इस गांव के निवासी नंदकिशोर की बहू पुतुल देवी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतका के पिता सिवान जिले के गोरेयाकोठी गांव निवासी श्यामलाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अभी तक पुतुल देवी का शव बरामद नहीं हुआ है।