पूर्वोत्तर रेलवे के थावे व हथुआ स्टेशन के बीच खानपुर अजमत गांव के समीप जीआरपी ने एक युवक का शव बरामद किया। हत्या के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की संभावना जीआरपी ने व्यक्त किया है। मृत युवक की पहचान नहीं की जा सकी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह खानपुर अजमत गांव के लोग जब रेलवे ट्रैक की ओर गए तो उन्हें ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जीआरपी के दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी, एसआई जयचंद कुमार, एएसआई लालतेश्वर कुमार तथा थावे थाना के एएसआई मंगल कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस व जीआरपी के मौके पर पहुंचने के बाद सीमा का विवाद बढ़ गया। हालांकि कुछ ही देर में सीमा क विवाद सुलझाने के बाद जीअरपी ने मृत युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने संभावना जताते हुए बताया कि संभवत: दूसरे स्थान पर युवक की हत्या करने के बाद शव को ट्रैक पर फेंका गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृत युवक के सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म पाया गया है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।