उचकागांव थाना क्षेत्र के बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के समीप ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित उमेश शाही को पुलिस ने मीरगंज नगर से गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के गोली के शिकार बने ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा कुख्यात सतीश पांडेय के करीबी थी। तिहरे हत्याकांड में कुख्यात सतीश पांडेय अभी जेल में है। शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड में उमेश शाही सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[the_ad id=”11915″]
कटेया थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा बलेसरा के बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के ठीक सामने बने किसान भवन में कई वर्षों से रह रहे थे। बीते नौ मई को ये किसान भवन के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी वहां पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दिया। इस हत्याकांड में ठेकेदार के साथी अतुल उपाध्याय के आवेदन पर हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा शाही के भाई पूर्व मुखिया उमेश शाही, भोरे के कोरेया निवासी जिला पार्षद मुकुल राय, नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी अजीत राय, हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसीया गांव निवासी मनु तिवारी, नागेंद्र यादव तथा सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नागेंद्र यादव के विरुद्ध उचकागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी बीच उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर को सूचना मिली कि शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड में आरोपित उमेश शाही बाइक से मीरगंज नगर से होते हुए कहीं जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मीरगंज थाना के समीप छापेमारी कर आरोपित उमेश शाही को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।