राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर थाना क्षेत्र के ढोढ़वालिया गांव के समीप मंगलवार की रात दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। बाद में स्थानीय लोगों ने कुचायकोट थाने की पुलिस की मदद से करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में एक ट्रक में सवार चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे ट्रक का चालक मौका देखकर फरार हो गया। ट्रकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि आसपास के गांव तक इसकी धमाके की आवाज पहुंची। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे एक कंटेनर खराब होने के चलते सड़क के किनारे खड़ा था ।घने कोहरे के चलते पीछे से खीरा लदे एक ट्रक ने पूर्व से खड़े कंटेनर में टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। दुर्घटना में खीरा लदे ट्रक का चालक उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के निवासी एसडी सुफियान और क्लीनर सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
[the_ad id=”11213″]
दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया तथा चालक व क्लीनर को इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।