नगर थाने के तिरविरवां गांव में आपसी रंजिश के दौरान महिला की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो आरोपितों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सरेंडर करनेवाले दोनों आरोपित तिरविरवां गांव के राजेश्वर यादव तथा वाल्मीकि यादव बताये गये हैं.
पुलिस ने बताया कि तिरविरवां में आठ मार्च, 2019 को गांव के लोगों ने शैल कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इलाज के दौरान चार दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका की गोतनी प्रभावती देवी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार चल रहे थे.
10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज: गोपालगंज. विजयीपुर थाने के रानीपुर निवासी रामनाथ तिवारी ने इंडसवेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के राजकुमार सुधांशु सहित चार लोगों के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि मासिक आय होने का लालच देकर किस्तवार 10 लाख 40 हजार रुपये जमा करा दिया गया. पैसा वापस मांगने पर धमकी दी जा रही है.
वहीं पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
चिकेन कारोबारी को घायल कर लूटपाट
गोपालगंज. कुशहर गांव के पास चिकेन कारोबारी पर चाकू से हमला कर पांच हजार रुपये लूट लिये गये. कारोबारी अजहर अली को बचाने पहुंचे भाई रफीक आलम, पत्नी रिजवाना खातून व पुत्र को भी घायल कर दिया गया. आसपास के गांव के लोगों की मदद से घायलों को सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में अजहर अली के आवेदन पर गांव के ही नौशाद व सत्तार को अभियुक्त बनाया गया है.