अमृतसर में रावण का पुतला जलाने के दौरान हुए ट्रेन हादसे में जिले के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों युवकों के घर मातम का माहौल कायम हो गया। परिवार के लोगों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी भोला यादव के रिश्तेदार अमृतसर में रहते हैं। अपने रिश्तेदारों के बुलाने पर भोला यादव दशहरा का मेला घूमने के लिए अमृतसर गए हुए थे। विजयादशमी के दिन भी वे अमृतसर में रेलवे लाइन के किनारे रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम देखने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गए थे। जहां अचानक रावण के पुतला जलाने के दौरान हुए ट्रेन हादसे में भोला यादव की मौत हो गई। दूसरी ओर बरौली थाना क्षेत्र सलोना गांव निवासी राजेश भगत की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे अमृतसर में रह कर नौकरी करते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को रावण के पुतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए राजेश भगत भी गए थे। जहां ट्रेन से कटने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।
मौत की खबर पर मचा कोहराम: मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी भोला यादव की मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों को सूचना मिली परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। उनकी पत्नी इलायची देवी बार बार बेहोश हो रही है। उन्हें तीन लड़की व दो लड़के है जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है । बेटे व बेटी अपने पिता को याद कर रोए जा रहे हैं। वे मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।