सासामूसा एनएच 28 पर रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में शहर के लखपतिया मोड़ के मुकेश तिवारी व सुरेश तिवारी शामिल हैं। जिसमें मुकेश तिवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुरेश तिवारी व मुकेश तिवारी एक ही बाइक पर सवार होकर कुचायकोट अपने एक रिश्तेदारी में गए थे। वापस घर लौटने के दौरान दोनों ने सासामूसा बाजार से सब्जी की खरीदारी कर बाइक से गोपालगंज के लिए निकले। जैसे ही दोनों सासामूसा स्थित बजरंग टाकिज के समीप पहुंचे कि विपरित दिशा से आ रही एक कार ने उन्हें बाइक सहित रौंद दिया। दुर्घटना के बाद कार के नीचे बाइक चली गई। कार के नीचे बाइक के चले जाने के कारण कार बाइक सवारों को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते लेकर चली गई। दोनों को कार के नीचे घसीटते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जब दोनों कार से छुटे तो गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे। घायलों को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों का इलाज को लेकर सदर अस्पताल भेजा गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में चिख पुकार मच गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply