वाहन चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए अब वाहन चोर गिरोह पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। गुरुवार की रात जिले की सिधवलिया, बैकुठंपुर, बरौली तथा महम्मदपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एसडीपीओ सदर नरेश पासवान ने बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक की खरीद बिक्री करने के लिए सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक पर खड़े है। इस सूचना के बाद सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा, महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय, बैकुठंपुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार राय एक संयुक्त टीम गठित कर उन्हें छापेमारी करने के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस टीम ने मधुबनी चौक पर छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी चुलबुल यादव तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी राजेश कुमार की निशानदेही पर सिधवलिया तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चोरी की छह बाइक बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना सिधवलिया निवासी बिट्टू सिंह है। यह चुराए गए वाहनों की खरीद बिक्री करने का काम करता है। गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।