शहर के बंजारी मोड़ के समीप मंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी पर तीन बाइक पर सवार नौ बदमाशों ने लोहे के रॉड से हमला कर दो लाख रुपये व सोने का चेन लूट ली।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान ने व्यवसायी से घटना के बारे में जानकारी ली। घायल व्यवसायी के बयान पर नौ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
[the_ad id=”11916″]
बताया जाता है कि शहर के बंजारी ब्रह्मस्थान निवासी बाल्मिकी साह की शहर के मेन रोड स्थित अलंकार ज्वेलरी नामक दुकान है। मंगलवार की रात वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। अभी ये बंजारी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि तीन बाइक पर सवार नौ बदमाशों ने इन्हें घेर लिया तथा रॉड व लाठी डंडा से हमला कर इन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। व्यवसायी को घायल करने के बाद बदमाशों ने उनके पास मौजूद दो लाख रुपये तथा सोने का चेन लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर व्यवसायी के बयान पर नौ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”11915″]
स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की वैश्य समाज ने की निंदा:
बंजारी मोड़ पर मंगलवार की रात स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर लूटपाट की घटना की राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता व वैश्य महासभा के जिला प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने कड़ी निदा की। इस घटना की जानकारी होने पर सदर अस्पताल पहुंच कर उन्होंने व्यवसायी से घटना के बारे में जानकारी ली। व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद इन्होंने पुलिस से बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग किया। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रत्युष कुमार प्रवीण, पीयूष कुमार, सराफा मंडल के अध्यक्ष भूषण कुमार सोनी व गोपेश्वर गुप्ता भी मौजूद रहे।