गोपालपुर थाने के सवनही बाजार गांव में ऑर्केस्ट्रा के प्रदर्शन के दौरान गुरुवार की शाम दो गुटों में हुई मारपीट व झड़प की घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग जख्मी हो गए। तनाव के मद्देनजर गांव में कई थानों की पुलिस के साथ बीएमपी व सैप के जवान कैंप कर रहे हैं। ऐहितयात के तौर पर गांव में जवानों की गश्ती लगाई गई है। मजिस्ट्रेट के रूप में कुचायकोट प्रखंड के अंचल निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा की तैनाती भी की गई है। पुलिस के अनुसार 25 जून को गांव में एक बारात आई थी। बारात में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट का मामला कुछ देर के बाद आपस में सुलझा लिया गया। लेकिन गुरुवार को जब दोनों गुट एक-दूसरे के सामने हुए कि दोनों फिर से विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने दोनों पक्षों की ओर से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष की ओर से मुन्ना यादव, मुकेश यादव व दूसरे पक्ष की ओर से इरफान मियां व परवेज मियां शामिल हैं।