जिले के कुचायकोट तथा सिधवलिया प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक बाइक सवार सहित दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची संबंधित थाना की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव निवासी लल्लन तिवारी तिवारी अपनी पत्नी का दवा तथा बाढ़ सहायता राशि का खाता चेक करने के लिए बरौली जा रहे थे । अभी ये रामपुर मधुबनी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ललन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए। घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर पहुंचने के बाद घायल लल्लन तिवारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने बाइक सवार के दो पुत्र राजू तिवारी तथा पप्पू तिवारी हैं। इनकी एक बेटी सीमा भी है। तीनों की शादी हो चुकी है। घर में पति पत्नी रहते थे। हादसे में पति की मौत की खबर सुन पत्नी सुशीला देवी रोते रोते अचेत हो गई हैं। मृतक के दोनों बेटे दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं। हादसे के शिकार बने बाइक सवार सेंट्रल पब्लिक स्कूल धनबाद में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। जो कुछ ही दिनों पहले अपने गांव आए थे। दोनों बाइक को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्कूल वैन ने हाईवे पर महिला को रौंदा:
कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बेलवनवा गांव के पास एक स्कूल वैन ने एक महिला को रौंद दिया। गंभीर हालत में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस स्कूल वैन को जब्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के नोनिया टोला निवासी 70 वर्षीय रिकिया देवी अपने पेंशन के काम से कुछ अन्य महिलाओं के साथ कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पैदल ही जा रही थीं। तभी बेलनवा हनुमान मंदिर के पास पीछे से आ रही स्कूल वैन ने इन्हें रौंद दिया। गंभीर हालत में वृद्ध महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने हादसे के शिकार बनी रिकिया देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस स्कूल वैन को जब्त करते हुए वैन संचालक विनोद वर्णवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।