कड़ाके की ठंड अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। ठंड लगने से बरौली में एक 15 वर्षीय किशोरी तथा सिधवलिया में एक किसान की तबीयत बिगड़ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि ठंड लगने से दोनों लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है। लेकिन स्वजन ठंड लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बरौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के निवासी रवींद्र प्रसाद की 15 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी रविवार की सुबह घर में स्नान कर जैसे ही बाहर निकली, अचानक बेहोश हो गई। इसके पूर्व कि परिवार के लोग उसे लेकर इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते, नेहा कुमारी की मौत हो गई। उधर सिधवलिया थाना के बुचेया गांव में ठंड से एक किसान की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने किसान की मौत में ठंड की बात से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार बुचेया गांव के 60 वर्षीरू मंगरु महतो खेत में किसी कार्य से गए थे। इसी दौरान वे बेहोश होकर खेत में ही गिर गए। खेत से घर लाए जाने के क्रम में ही किसान ने दम तोड़ दिया।