Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट: खजुरी में चाकूबाजी में दो सगे भाई सहित तीन घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र खजुरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक पक्ष से दो सगे भाई तो वहीं, दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि खुजरी गांव निवासी एसरार अहमद और इसी गांव के निवासी शहबाज खान के बीच पूर्व से आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए तथा मारपीट होने लगी। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक पक्ष के एसरार अहमद व उनके भाई शहनवाज अहमद और दूसरे पक्ष के शबबाज खान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।