थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक जाली नोट देकर व्यवसायियों को ठगते भी थे। दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि भागवत परसा गांव के समीप स्थित मैदान में एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे। ये युवक बाइक मैदान में रोक कर मोबाइल फोन से चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्यों से बाइक बेचने की बात करने लगे। इसी बीच इनकी बात सुन किसी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस के साथ भागवत परसा के मैदान में छापेमारी कर एक बाइक के साथ दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों को थाना ले जाने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है। वे इसे बेचने के लिए गिरोह के सदस्यों से बता कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे जाली नोट देकर व्यवसायियों को ठगा भी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपित के माड़ीपुर गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र अंकित कुमार तथा काजीपुर गांव निवासी आमिर हुसैन का पुत्र हाकिम मियां बताए जाते हैं। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों ने अपने गिरोह के सदस्यों के बारे में भी कई खुलासा किया है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply